मऊ :
पुलिस ने पांच शातिर चोरो को गिरफ्तार कर,चोरी का माल किया बरामद।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना सराय लखन्सी क्षेत्र सरवां बाजार में सुनार की दुकान से शटर तोड कर चोरी करने वाल पांच शातिर चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 11 जोड़ी सफेद धातु की पायल व चोरी के 520 रुपये व घटना में प्रयुक्त दो अदद लोहे की छड़ बरामद किया है।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपरा और अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे शनिवार को थाना सरायलखन्सी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर हथिनी पुल के पास से मु0अ0सं0 475/25 धारा 305(ए), 331(4), 317(2) बीएनएस से संबंधित अभियुक्तगण राजकुमार पुत्र स्व0 जयपाल, भिखारी पुत्र स्व0 जगपाल, सुल्ताना पुत्र टुनकू, धर्मवीर पुत्र सुखदेव, तोताराम पुत्र अर्जुन निवासीगण ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर जिनके कब्जे से चोरी की 11 जोड़ी सफेद धातु की पायल व चोरी के 520 रुपये व घटना में प्रयुक्त दो अदद लोहे की छड़ बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है किं 15/16 नवम्बर की रात्रि में ग्राम सरवां बाजार में सुनार की दुकान से शटर तोड़ कर अज्ञात चोरो द्वारा दुकान में रखी तिजोरी को तोड़कर सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिया गया था, जिसके क्रम में वादी मुकदमा राज वर्मा पुत्र मोहन वर्मा निवासी सरवां चट्टी थाना सरायलख्सी जनपद मऊ के लिखित तहरीर के आधार पर 16 नवम्बर को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 475/25 धारा 305(ए), 331(4), 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त में गिरफ्तार अभियुक्तों से कडाई से पूछताछ में बताया किं हमलोग घूम घूमकर मच्छरदानी व चटाई बेचने के बहाने देखते हैं किं कहां से चोरी करने में आसानी रहेगी। इसीलिए रात्रि में सरवां बाजार में सुनार की दुकान के शटर में लगा ताला तोड़ कर अन्दर रखी तिजोरी को हम लोग उठा ले गए कुछ दूर खेत में ले जाकर तोड़ दिए थे। उसमें रखी गहने आपस में बाट लिए थे। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण–*
1. राजकुमार पुत्र स्व0 जयपाल निवासी ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ।
2. भिखारी पुत्र स्व0 जगपाल निवासी ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ।
3. सुल्ताना पुत्र टुनकू निवासी ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ।
4. धर्मवीर पुत्र सुखदेव, निवासी ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ।
5. तोताराम पुत्र अर्जुन निवासी ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर ।
*बरामदगी–*
1. चोरी की 11 जोड़ी सफेद धातु की पायल ।
2. चोरी के 520 रुपये ।
3. घटना में प्रयुक्त दो अदद लोहे की छड़ बरामद ।
*अभियुक्त राजकुमार का आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 104/21 धारा 380, 411, 413, 414, 457 भादवि थाना मेजा, कमिश्नरेट प्रयागराज।
2. मु0अ0सं0 537/21 धारा 411, 413, 414 भादवि थाना मेजा, कमिश्नरेट प्रयागराज।
