मऊ :
यातायात माह के तहत चलाया जन-जागरुकता अभियान।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपदीय पुलिस व यातायात पुलिस की संयुक्त अभियान के क्रम में जन-जागरुकता के साथ नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध की जा रही नियमानुसार कार्यवाही
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जन-जागरुकता एवं सड़क सुरक्षा "यातायात माह" अभियान का शुभारंम 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किया गया है जिसके तहत स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में सेमिनार, वर्कशॉप और रैली आयोजित कर, सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जागरुकता के साथ नियमों का उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
•इसी क्रम में मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अंजनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद मऊ के पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी व पुलिस टीम द्वारा मऊ कस्बा क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर पेट्रोल पम्प के पास हाईवे के किनारे अवैध रुप पार्किंग किये गये वाहनों में व्हील कैंप लगाकर वाहन चालकों, राहगीरों एवं स्थानीय लोगों को सम्बोधित कर यातायात नियमों के पालन करने व जन-जागरुक किया गया तथा सड़क किनारे अवैध रुप पार्किंग किये गये वाहनों में व्हील कैंप लगाकर लोगो को जागरुक किया गया आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
