सोमवार, 10 नवंबर 2025

मऊ :कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनवाडी कार्यकत्रियों को किया गया प्रशिक्षित।।||Mau:Anganwadi workers were trained to address malnutrition.||

शेयर करें:
मऊ :
कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनवाडी कार्यकत्रियों को किया गया प्रशिक्षित।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के रतनपुरा के विकास खण्ड सभागार में पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ-साथ शालापूर्व शिक्षा को भी आंगनवाडी केंद्रों के माध्यम से सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से " पोषण भी - पढ़ाई भी " कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त सेवाओं के संबंध में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा ज़िला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना और देश को कुपोषण मुक्त बना कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उनकी प्रारंभिक शिक्षा और पोषण दोनों की आवश्यकताओं को पूरा करना है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना करते हुए कहा कि देश को कुपोषण मुक्त बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर ने कहा कि पोषण भी पढ़ाई भी' एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों को बच्चों के लिए बेहतर देखभाल और शिक्षा केंद्र बनाना है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनकी जिम्मेदारियां का एहसास कराते हुए इस कार्य में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया ।कार्यक्रम में बोलते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी बेबी परवीन ने कहा कि  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 0 से 6 वर्ष के बच्चों के पोषण और प्रारंभिक शिक्षा के समन्वय के लिए प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें खेल-आधारित शिक्षा और कुपोषण प्रबंधन पर जोर दिया जाता है। कार्यक्रम में  बी एम सी गज़ाला कमर , मुख्य सेविका नीलिमा , चांदमती , लालमुनी , आशा सिंह , विजय लक्ष्मी , लिपिक पृथ्वीराज चौहान , वी सी कमलेश सहित विकासखंड की  आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया मौजूद रही