रविवार, 9 नवंबर 2025

मऊ : नाले पर अतिक्रमण करता देख मोहल्ले के लोगों ने किया विरोध।||Mau: Seeing encroachment on the drain, residents of the neighborhood protested.||

शेयर करें:
मऊ : 
नाले पर अतिक्रमण करता देख मोहल्ले के लोगों ने किया विरोध।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला दोस्त पूरा वार्ड संख्या दो में प्राइवेट हॉस्पिटल कृष्णा हास्पिटल द्वारा नाले पर चबुतरा बनाकर अवैध अतिक्रमण किये जाने का आरोप लगाते हुए ईओ को प्राथना पत्र दिया है। वार्ड के पूर्व सभासद राजेन्द्र सोनकर समेत करीब एक दर्जन मोहल्ले के लोगों ने लिखित प्राथना पत्र में लिखा है कि मोहल्ले में बारिश के दिनों में जलजमाव  की स्थिति काफी दयनीय स्थिति हो जाती है उपर से हास्पिटल संचालक ने दबंगई से नाले के पटिया पर पक्का चबुतरा बनाकर अवैध अतिक्रमण कर रहा है। कहा कि नाले पर चबुतरा बनाने से मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति और खराब हो जाएगी।  उधर मोहल्ले के लोगों के शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध अतिक्रमण रोक दिया। सुचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर पंचायत कर्मियों ने ईओ से शिकायत की।  इस सम्बन्ध में ईओ अच्छे लाल तिवारी ने कहा कि नगर पंचायत कर्मियों से नाले पर चबुतरा बनाकर अतिक्रमण किये जाने की जानकारी मिली है। कहा कि शिकायत सही पाई जाएगी तो नाले पर से अवैध अतिक्रमण तोड़  हटवाया जायेगा