सोमवार, 10 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पूर्व मंत्री डीपी यादव समेत 9 लोगों पर केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शुरू की जांच!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पूर्व मंत्री डीपी यादव समेत 9 लोगों पर केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शुरू की जांच!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा। जिले में ज़मीन विवाद को लेकर बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री डीपी यादव, उनकी पत्नी, बेटे समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ सेक्टर-126 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह केस स्थानीय अदालत के आदेश के बाद दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि संपत्ति विवाद के दौरान पूर्व मंत्री डीपी यादव और उनके सहयोगियों ने न केवल उनका रास्ता रोका, बल्कि उन्हें धमकाया भी। शिकायत में यह भी कहा गया है कि विवाद के वक्त शिकायतकर्ता और उनके साथियों को हथियारों के बल पर डराया-धमकाया गया। शिकायतकर्ता की ओर से लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए मामले को अदालत में प्रस्तुत किया गया था।

अदालत ने आरोपों को गंभीर मानते हुए सेक्टर-126 पुलिस को FIR दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद नामजद रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान सभी पक्षों से पूछताछ की जाएगी और घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।।

पुलिस का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच व्यापक स्तर पर की जा रही है। वहीं स्थानीय स्तर पर इस प्रकरण को लेकर चर्चा तेज है क्योंकि यह मामला एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से जुड़ा हुआ है।

फिलहाल पुलिस अदालत के आदेशों के अनुरूप आगे की कार्रवाई में जुटी है और जल्द ही जांच में महत्वपूर्ण पहल सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।