गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट प्राथमिक स्कूल में छात्रा से जबरन झाड़ू—बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही फिर बेनकाब!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के सैनी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्रा से जबरन झाड़ू लगवाने का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर बेसिक शिक्षा विभाग कटघरे में खड़ा हो गया है। भीषण सर्दी के बीच जहां बच्चों को क्लासरूम में पढ़ाई मिलनी चाहिए थी, वहीं मासूम छात्रा हाथ में झाड़ू लिए पूरे परिसर की सफाई करती दिखी—और शिक्षक धूप में खड़े होकर आपस में बातचीत में मशगूल रहीं।
यह घटना न केवल विभाग की लापरवाही उजागर करती है, बल्कि उन “बड़े-बड़े दावों” को भी खोखला साबित करती है, जिनमें स्कूलों में सुविधाओं में सुधार और बच्चों को सुरक्षित शैक्षिक माहौल देने की बात कही जाती है।
स्थानीय ग्रामीणों व अभिभावकों का कहना है कि बच्चों से सफाई करवाने की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग केवल कागजों में ही कार्रवाई दिखाता है। वास्तविकता में न तो निरीक्षण हो रहा है और न ही जिम्मेदारों पर कोई प्रभावी कार्रवाई।
अभिभावकों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही के चलते स्कूलों में शिक्षक अपनी मनमानी करते हैं, और बच्चियां-बच्चे शिक्षा से दूर झाड़ू लगाते, टेबल-कुर्सियाँ साफ करते नज़र आते हैं।
अब ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से तत्काल जांच व दोषी शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर विभाग समय रहते कदम नहीं उठाता, तो ऐसी घटनाएँ बच्चों के भविष्य पर सीधा असर डालती रहेंगी।।
