गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3 तस्कर गिरफ्तार, 4.5 किलो गांजा बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। थाना इकोटेक-3 पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और बीट पुलिसिंग के आधार पर की, जिसमें नॉलेज पार्क-5 क्षेत्र से तस्करों को दबोचा गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चिराग चौधरी उर्फ तनु पुत्र किरणपाल सिंह, आकाश शर्मा पुत्र मूलचन्द, और हरिओम शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा के रूप में हुई है, जो सभी बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी क्षेत्र में गांजा की अवैध बिक्री और सप्लाई नेटवर्क से जुड़े थे।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों से कुल 4.5 किलो गांजा बरामद किया गया है। इनके खिलाफ थाना इकोटेक-3 में मुकदमा संख्या 456/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल के अनुसार, नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अवैध कार्यों में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।।
