गौतमबुद्धनगर: नोएडा में चैन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, 2 शातिर गिरफ्तार — अवैध हथियार, सोने के टुकड़े और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा पुलिस ने एक बार फिर शानदार काम करते हुए नोएडा–एनसीआर में सक्रिय चैन स्नैचिंग करने वाले कुख्यात गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ लिया। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने स्थानीय खुफिया तंत्र की मदद से दोनों बदमाशों को सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फॉरेस्ट कट के पास से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से सोने की टूटी दो चैनों के चार टुकड़े, एक सोने का गोल सिक्का (क़ीमत लगभग 3 लाख रुपये), 5,000 रुपये नकद, एक अवैध तमंचा, एक अवैध चाकू और बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई।
कुशल प्लानिंग के साथ वारदात को देते थे अंजाम
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। ये दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर सोसाइटियों, बाज़ारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में टारगेट तलाशते थे। राह चलते लोगों के गले से चैन झपटकर तुरंत फरार हो जाते थे। मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। पकड़े जाने के डर से हमेशा अवैध हथियार साथ रखते थे और छीनी गई चैनें तुरंत औने-पौने दाम पर बेच देते थे। यही पैसा यह लोग पुराने मुकदमों की पैरवी और शौक पूरे करने में खर्च करते थे।
गिरफ्तार आरोपी
-
सौरभ यादव उर्फ गोली, उम्र 28 वर्ष
निवासी—गढ़ी चौखंडी, थाना फेस-3, नोएडा।
12वीं पास।
इस पर दिल्ली-एनसीआर में डकैती, छिनैती, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित 38 से अधिक मामले दर्ज हैं। -
रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला, उम्र 25 वर्ष
निवासी—दीपक विहार, खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद।
12वीं पास।
इस पर भी बीएनएस, आबकारी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी
- एक बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल
- सोने की टूटी चैनों के 4 टुकड़े
- एक गोल सोने का सिक्का
- ₹5,000 नकद
- एक अवैध तमंचा (.315 बोर)
- एक अवैध चाकू
लंबा आपराधिक इतिहास
दोनों आरोपियों पर गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। सौरभ पर 38 से अधिक और रौनी पर 7 बड़े मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें छिनैती, अवैध हथियार, गैंगस्टर और बीएनएस की गंभीर धाराएं शामिल हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने कहा कि क्षेत्र में ऐसी वारदातों को रोकने के लिए टीम लगातार सक्रिय है और अपराधियों पर सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।।
