सोमवार, 10 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा फेस-2 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बंद पड़े मकानों में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा फेस-2 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बंद पड़े मकानों में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में बंद पड़े मकानों की रैकी कर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, 1300 रुपये नगद और एक अवैध चाकू बरामद किया है।

लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस टीम ने 10 नवंबर 2025 को धुन्नी बाबा मंदिर रोड क्षेत्र में दबिश देकर दोनों आरोपियों — निमाय सिंह और शिवम कुमार — को पकड़ा। ये दोनों लंबे समय से रात के अंधेरे में खाली और बंद पड़े घरों का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी करते थे। आरोपियों के पास से पाइप रिंच, हथौड़ी, प्लास, पेंचकस, रिंच जैसे उपकरण मिले हैं, जिनका उपयोग ये ताले तोड़ने में करते थे। साथ ही, एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ, जिसे आरोपी सुरक्षा के तौर पर रखते थे।

पकड़े गए आरोपी मूल रूप से पश्चिम बंगाल और बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल नोएडा में किराए पर रहकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे एनसीआर के कई इलाकों में घूम-घूमकर बंद पड़े मकानों की रैकी करते थे और मौके पाकर घरों में घुसकर चोरी करते थे।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 305(2) BNS, 317(2) BNS तथा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की मीडिया सेल ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है तथा यह भी जांच की जा रही है कि ये कितनी वारदातों में शामिल रहे हैं।