मऊ :
पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार।।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के नगर कोतवाली पुलिस टीम ने अन्तर जनपदीय वाहन चोरो गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर कब्जे से 06 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें, 02 अदद चोरी के ई रिक्शा, 12 अदद चोरी की बैटरी, चार्जर व बिक्री का 4500 रूपये नगद तथा एक नाजायज तमंचा व कारतूस बरामद किया।
विस्तार:
पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में जनपद में चोरी,वाहन चोरी के लगातार हो रही घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लाये जाने के लिये, अपराध में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व चोरी गये माल की बरामदगी तथा अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने एवं शीघ्र अनावरण हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर मऊ के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा आज 08 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर खीरीबाग रेलवे यार्ड के पास झाड़ियों में घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर चोरों को और चोरी का माल खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी मौके पर ही गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है । जिनके कब्जे से 06 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें , 02 अदद चोरी के ई रिक्शा , 12 अदद चोरी की बैटरी , दो अदद चार्जर व बैटरी बिक्री से प्राप्त 4500 रूपये नगद तथा एक नाजायज तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
• *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:*
1. देवदत्त गिरी पुत्र कन्हैया गिरी, उम्र 45 वर्ष, निवासी मुंगेशर, थाना सरायलखंसी, जनपद मऊ
(वाहन चोर/ मुख्य अभियुक्त)
2. कन्हैया राम पुत्र खरभान राम, उम्र 38 वर्ष, निवासी मलिकनाथपुर, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर (वाहन चोर)
3. धर्मेन्द्र राम पुत्र पसराम, उम्र 42 वर्ष, निवासी लीलापुर भरसड़, थाना बिरनो, जनपद गाजीपुर
(वाहन चोर)
4. गांधी चौहान पुत्र देवनाथ चौहान, उम्र 27 वर्ष, निवासी महुआरी, थाना कासिमाबाद, जनपद गाजीपुर (चोरी का माल खरीदने वाला कबाड़ी)
• *अपराध के तरीके का विवरण:*
पूछताछ में अभियुक्त देवदत्त गिरी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2016 में जब वह जेल गया था उस समय तक उसने 47 मोटरसाइकिलें और 100 की संख्या में साइकिलें चुराई थीं , जमानत पर छूट के आने के बाद पुनः अपराध में लिप्त हो गया था , आटो व टोटो चलाने का काम करता था , आटो चलाते समय जो भी गाड़ी सुनसान में खड़ी दिखाई देती थी , उसको अपने साथियों के साथ मिलकर चुरा लेता था ।
• *आपराधिक इतिहास का विवरण:*
1. देवदत्त गिरी पुत्र कन्हैया गिरी, उम्र 45 वर्ष, निवासी मुंगेशर, थाना सरायलखंसी, के विरूद्ध जनपद मऊ के विभिन्न थानों पर कुल 09 अभियोग पंजीकृत है।
2. कन्हैया राम पुत्र खरभान राम, उम्र 38 वर्ष, निवासी मलिकनाथपुर, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर के विरूद्ध जनपद मऊ में विभिन्न थानों पर कुल 04 अभियोग पंजीकृत है।
3. धर्मेन्द्र राम पुत्र पसराम, उम्र 42 वर्ष, निवासी लीलापुर भरसड़, थाना बिरनो, जनपद गाजीपुर के विरूद्ध जनपद मऊ में विभिन्न थानों पर कुल 04 अभियोग पंजीकृत है।
4. गांधी चौहान पुत्र देवनाथ चौहान, उम्र 27 वर्ष, निवासी महुआरी, थाना कासिमाबाद, जनपद गाजीपुर के विरूद्ध जनपद मऊ में विभिन्न थानों पर कुल 04 अभियोग पंजीकृत है।
• *गिरफ्तारी का विवरण:*
खीरीबाग रेलवे यार्ड के पास झाड़ियों, थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ
• *बरामदगी का विवरण:*
कुल 08 चोरी के वाहन:
02 अदद ई-रिक्शा (रजिस्टर्ड नं. UP 54 AT 9401, UP 54 AT 9945)
06 अदद विभिन्न कंपनी की चोरी की मोटरसाइकिलें
अन्य चोरी का सामान:
12 अदद चोरी की ई-रिक्शा बैटरियाँ
02 अदद ई-रिक्शा बैटरी चार्जर
अवैध हथियार:
01 अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर
01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर
नकदी:
₹4,500/- नगद (चोरी की बैटरियों की बिक्री से प्राप्त राशि)।
• *गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम का विवरण:*
प्रभारी निरीक्षक – अनिल कुमार सिंह, थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
उप निरीक्षक – सुनील कुमार सरोज चौकी प्रभारी खीरीबाग थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
उप निरीक्षक – संजय तिवारी चौकी प्रभारी संस्कृत पाठशाला थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
उप निरीक्षक – जय प्रकाश थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
उप निरीक्षक – अमित सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ
का0 राहुल मौर्या , का0 जमाल अहमद , का0 शिवभूषण तिवारी, का0 अमरेश सिंह थाना कोतवाली जनपद मऊ
बीते शनिवार की रात मुखबिर की सूचना पर खीरीबाग रेलवे यार्ड के पास झाड़ियों में घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर चोरों को और चोरी का माल खरीदने वाले एक कबाड़ी को भी मौके पर ही गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है । जिनके कब्जे से 06 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें , 02 अदद चोरी के ई रिक्शा , 12 अदद चोरी की बैटरी , दो अदद चार्जर व बैटरी बिक्री से प्राप्त 4500 रूपये नगद तथा एक नाजायज तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामद मोटरसाइकिलों में से कुल 03 मोटरसाइकलें में से 01 थाना कोतवाली के फाईन डाईन रेस्टोरेन्ट के पास से चोरी हुई है जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत है , इसके अलावा दो अन्य मोटरसाइकिलें मोहम्मदाबाद मऊ व गोरखपुर से चोरी गये हुए हैं जिन्हें ट्रेस किया जा चुका है । शेष मोटरसाइकिलें कहां से चोरी हुई हैं , जानकारी की जा रही है।
बरामद दोनों ई रिक्शा थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी गये हैं जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत है।
वाहन चोरों के इस नाजायज गिरोह का मुखिया देवदत्त गिरी पुत्र कन्हैया गिरी, उम्र 45 वर्ष, निवासी मुंगेशर, थाना सरायलखंसी, जनपद मऊ जिस पर पहले से ही करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं ।
