लखनऊ :
किशोर को डरा धमका घर से निकलवाए लाखों कीमत के जेवर।
●घर में खुलासे पर परिजन हुए दंग,नामजद मुकदमा दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी में रहने वाले एक किशोर को उसका ही साथी कई माह से ब्लैकमेल कर डरा धमका धीरे-धीरे से लाखों रुपए के जेवर चोरी करवा लिए।जब इसका खुलासा हुआ तो परिजन यह करतूत जान दंग रह गए और कृष्णा नगर थाने पर पहुंच किशोर के साथी के खिलाफ नामजद शिकायत किए है।पिता की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को हिरासत में ले ली है। कृष्णा नगर कोतवाली एलडीए कालोनी सेक्टर एमएमडी1 में कुमार मंगलय सिंह अपने परिवार संग रहते है। आरोप है कि उनके पुत्र 15 वर्षीय आर्यन का साथी कार्तिकेय सिंह उनके बेटे को डरा धमका कर अपने काबू में कर लिया था और दहशत में आए उनके बेटे घर कई जोड़ी चांदी के पायल,एक चेन,दो कड़े,लेडीज जेंट्स सात अंगूठी,कान की झुमकी बाली आदि जेवर घर गायब करवा लिए और जेवर हासिल कर उन्हें विक्री कर अय्याशी करता रहा। आरोपित कार्तिकेय उनके बेटे को करीब आठ माह से ब्लैक मेल कर रहा था ।जिसकी शिकायत किशोर के पिता ने रविवार को कृष्णा नगर थाने पर की है। इंस्पेक्टर कृष्णा नगर पीके सिंह ने बताया कि पिता की शिकायत पर आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कस्टडी में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
