अम्बेडकरनगर :
फरार चल रहे दो अरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।।
इंस्पेक्टर भीटी अमित कुमार पांडे को मिली बड़ी सफलता।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना भीटी पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। गंभीर धाराओं में स्थानीय थाने में पंजीकृत मुकदमे में फरार चल रहे दो आरोपियों राजा पांडे उर्फ सूरज अनुराग तिवारी उर्फ पुल्लू तिवारी को भीटी पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।पूरा मामला इस प्रकार है कि जुलाई महीने में बेनीपुर गांव के पास युवक अमर सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें राजा पांडे अनुराग तिवारी विवेक सिंह का नाम प्रमुखता से आया था।सभी आरोपियों ने अमर सिंह निवासी खरगपुर को लाठी डंडों और लोहे के रॉड से जमकर पिटाई की थी उसके बाद उसकी गाड़ी से कुचला था जिससे उसका पैर टूट गया था आरोपी फायरिंग करते हुए भाग गए थे।इन बातों से संबंधित भीटी थाने में पीड़ित अमर सिंह के द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके क्रम में गंभीर धारा में मुकदमा अपराध संख्या 150/25 पंजीकृत किया गया था।तब से लेकर अभी तक आरोपी पुलिस को चकमा देते आ रहे थे,जिनको गिरफ्तार करने के लिए भीटी पुलिस ने भी युद्ध स्तर पर प्रयास जारी रखा था।शुक्रवार को दोनों आरोपियों को भीटी पुलिस ने उपनिरीक्षक अमित कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल तेज बहादुर हेड कांस्टेबल तारकेश्वर के नेतृत्व में खजुरी बाजार से करीब 200 मी महरुआ की तरफ पुलिस हिरासत में लिया।जिनको न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से दोनों आरोपियों को जनपद कारागार अंबेडकर नगर जेल रवाना कर दिया गया प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने बताया कि उक्त मामले में एक और आरोपी की भीटी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा।
