मऊ :
तेजाब से झुलसा मासूम बालक अस्पताल में भर्ती,हालत नाजुक।।।देवेंद्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र के हकिम पूरा मोहल्ले में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक बारह वर्ष के बच्चे तेजाब से झूलस गया। परिजनों ने इलाज के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है तेजाब से बालक के चेहरे और सीने झुलसा है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना कोपागंज क्षेत्र के हकिम पूरा मोहल्ला निवासी किशोर हरिकेश 12 वर्ष शुक्रवार को दोपहर अपने घर के छत पर गया था। इसी दौरान उसके ऊपर किसी ने कहीं से तेजाब फेंक दिया। शरीर पर पड़ते ही किशोर चिखते तड़पते छत से नीचे घर में आकर अपनी मां को बताया । बच्चे को देख मॉ के होश उड़ गए और आनन-फानन मे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेजाब से बालक के चेहरे और सीना झुलसा है। बालक के उपर किसने और किस परिस्थितयों में तेजाब फेंका इसका स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पाया है।
हालांकि सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और साक्ष्य जुटाने मे जुटी है।
