शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

मऊ : एण्टी करप्शन टीम ने 20 हजार घूस लेते दरोगा को किया गिरफ्तार।।||Mau: Anti-corruption team arrested a police inspector while accepting a bribe of 20,000 rupees.||

शेयर करें:
मऊ : 
एण्टी करप्शन टीम ने 20 हजार घूस लेते दरोगा को किया गिरफ्तार।।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे मे से नाम निकलने के लिए मांगी थी रिश्वत।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के हलधरपुर थाने में तैनात दरोगा को शुक्रवार को एण्टी करप्शन टीम ने  दरोगा को 20 हजार रुपए रिश्वत  लेते हुए रंगे हाथो धरदबोचा और थाना दक्षिण टोला मे दाखिल कर अग्रिम कार्रवाई मे जुट गई। कोर्ट के आदेश पर आधा दर्जन से अधिक लोगों पर दर्ज मुकदमे मे से नाम निकालने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।।
विस्तार :  
मिली जानकारी के अनुसार थाना हलधरपुर क्षेत्र के बिलौझा चौक पर स्थित जमीन को लेकर दो पक्षों मे विवाद हुआ था। पीडित हरिन्द्र चौहान की तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की थी तो इन्होंने न्यायालय की शरण ली और कोर्ट के आदेश पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध थाना हलधर पुर पुलिस ने 29/9/2025 मुकदमा दर्ज की थी जिसकी विवेचना स्थानीय थाने मे तैनात दरोगा अजय सिंह को मिली।
पीडित धीरतेश ऊर्फ बबलू का आरोप है कि जांच पड़ताल के दौरान दरोगा अजय सिंह मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर और धारा कम करने के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 10 हजार रुपए का डिमांड की जिसमें अब तक दरोगा एक लाख 60 हजार ले चुका है। धीरतेश ऊर्फ बबलू से 20 हजार रुपए की मांग की थी। थीरतेश ने दरोगा से परेशान होकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन आजमगढ़ यूनिट से किया। एण्टी करप्शन ने टीम ने जाल बिछाया और शुक्रवार दरोगा अजय सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एण्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दरोगा अजय सिंह को मऊ जिले के दक्षिण टोला थाने ले जाकर दाखिल किया जहां उनसे पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। 
बताते चले कि 29 सितंबर 2025 को एक जमीन के विवाद में हरिंद्र चौहान उम्र 51 वर्ष पुत्र शिवनाथ चौहान ग्राम तरवाडीह पोस्ट बेलौझा थाना हलधरपुर की तहरीर पर न्यायालय के आदेश पर स्थानीय थाना हलधरपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 20 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था । जिसके जांच अधिकारी दरोगा अजय सिंह बनाए गए थे।