गौतमबुद्धनगर: नोएडा: सेवानिवृत्त महिला अधिकारी से 31 लाख की साइबर ठगी, ईडी और दिल्ली पुलिस बन भेजा फर्जी वारंट!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। साइबर अपराधियों ने शिक्षा विभाग की सेवानिवृत्त महिला अधिकारी को अपना शिकार बनाकर 31 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने खुद को दिल्ली पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताकर महिला को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसाने की धमकी दी। उन्होंने “डिजिटल अरेस्ट” का झांसा देते हुए व्हाट्सएप पर एक नकली वारंट भेजा और डर का माहौल बनाकर महिला से एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) तुड़वाकर रुपये अपने खातों में जमा करवा लिए।
पीड़िता के अनुसार, ठगों ने कहा कि उनके बैंक खाते का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग में हुआ है, और जांच में सहयोग न करने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। भयभीत महिला ने बताए गए खाते में करीब 31 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्हें शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
नोएडा पुलिस ने साइबर ठगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ठगी का लिंक देश से बाहर के साइबर नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। साइबर सेल आरोपी ठगों की पहचान और धन की ट्रेल खंगालने में जुटी है।
पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा है कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन या व्हाट्सएप पर डिजिटल अरेस्ट या धन हस्तांतरण का निर्देश नहीं देती। ऐसे मामलों में तुरंत 1930 या साइबर पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत करें।।
