शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

अम्बेडकरनगर :युवा नेतृत्व ने गॉव की बदली तस्वीर,बने उदाहरण।|~Ambedkar Nagar:Young leadership has transformed the village and set an example.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
युवा नेतृत्व ने गॉव की बदली तस्वीर,बने उदाहरण।
ग्राम पंचायत काही विकास पथ की ओर अग्रसर।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक :अंबेडकर नगर जनपद के भीटी विकासखंड के मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत काही की कमान बीते पंच वर्षीय चुनाव में युवा होनहार करिश्माई व्यक्तित्व से पूर्ण पंकज राय के हाथों में सौंप कर ग्राम पंचायत वासियों ने एकदम सटीक दिशा में सटीक निशाने पर तीर चलाया था,यह बात विगत 5 वर्षों में सूरज की चमक की तरह चरितार्थ हो चुकी है। पिछले ग्राम पंचायत के गठन के दौरान हुए विकास के कार्यों की तुलना में ग्राम पंचायत काही का समुचित विकास विकलांग एवं अपंग अवस्था में पहुंच गया था,फिर अचानक सामान्य परिवेश से ताल्लुक रखने वाले पंकज राय के मन में युवाओं के उत्साह और भरोसे के उपरांत ग्राम पंचायत का नेतृत्व करने का भाव मन में आया और उन्होंने ठान लिया कि ग्राम पंचायत काही की तकदीर और तदबीर बदलकर ही मानूंगा इस पर गांव की जनता ने भरपूर सपोर्ट प्यार,दुलार देकर उनको विजई बनाया। जनता के विश्वास प्रेम को साकार करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत की तस्वीर बदलने में बीते वर्ष से लेकर अभी तक कहीं से कोई कसर नहीं छोड़ी विकास से संबंधित जितने भी कार्य पंचायत में हुए हैं,पूरे विकासखंड में वह अलग ही गवाही स्वयं दे रहे हैं,इसमें किसी को कुछ अलग से दिखाने बताने को शेष नहीं है।ताजा विकास कार्य ब्लॉक तिराहे से विकासखंड,कोतवाली भीटी,बीआरसी भीटी, सीएचसी भीटी पशु चिकित्सालय,विद्युत उपकेंद्र भीटी को जोड़ने वाली सड़क ग्राम प्रधान बनने के पूर्व जीर्ण शीर्ण खड्डा नुमा अवस्था को प्राप्त हो गई थी,उस पर चलना हिमालय पर्वत की चढ़ाई मालूम होता था,लेकिन इस युवा नेतृत्व ने जनता की भावनाओं को देखते हुए आने जाने वाले राहगीरों,पीड़ितों बीमारों,विकलांगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर पूरी सड़क की तस्वीर ही बदल के रख दिया है।लगभग 900 मीटर लंबाई की बनी सीसी रोड गुणवत्ता के मामले में भी और ग्राम पंचायत के लिए एक नजीर है,ऐसे ही उल्लेखनीय काम उनके द्वारा ग्राम पंचायत काही में और भी किए गए हैं, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है,शेष अगले अंक में।
शहर जैसी सड़क नाली की सुविधाएं गॉव में।