शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

अम्बेडकरनगर : लेनदेन के विवाद में प्रापर्टी डीलर की हुई हत्या,चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज।।||Ambedkar Nagar: A property dealer was murdered in a financial dispute; a report has been filed against four people.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
लेनदेन के विवाद में प्रापर्टी डीलर की हुई हत्या,चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र तिघरा गांव में बाग में मिले युवक की शव का पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर से मृतक के घर में कोहराम मच गया वही गांव में मातम छा गया।घटना जैतपुर थाना के तिघरा गांव में मिला था।मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव फेंका गया था।
विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के आशापुर निवासिनी तारा यादव पत्नी स्व. रामजी यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विपक्षी काली प्रसाद जायसवाल पुत्र लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ग्राम व थाना अहरौला, राम सिंह उर्फ बड़े टिल्लू पुत्र रामअजोर यादव, अवनीश यादव पुत्र सतगुरु दयाल यादव निवासीगण ग्राम आशापुर थाना अहरौला ,पंकज गिरी पुत्र रवींद्र गिरी ग्राम बिसुनपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ एक मनबढ़ एवं दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। 
मेरे पुत्र राज कमल यादव उर्फ बंटी को विपक्षी कालीप्रसाद और राम सिंह से रुपए का लेनदेन था। 05/11/25 को रात में मेरा पुत्र मुझे बताया था कि विपक्षी काली प्रसाद जायसवाल और रामसिंह धमकी दिए थे कि कल अगर हमारा रुपया नहीं दिए तो तुमको गोली मार देंगे। आज दिनांक 06/ 11/ 2025 को मेरे पुत्र को फोनकर अहरौला के बाईपास पर बुलाया। मेरा पुत्र राजकमल बाईपास पर स्थित चाय की दुकान पर गया जहां विपक्षी अवनीश और पंकज मौजूद थे। विपक्षीगण राज कमल की मोटर साइकिल पर बैठाकर धोखे से ग्राम तिघरा थाना जैतपुर जनपद अंबेडकरनगर एक इंटर कॉलेज के दक्षिण-पूरब कोने पर सुनसान जगह पर ले जाकर विपक्षी काली प्रसाद और राम सिंह द्वारा मेरे पुत्र राज कमल की हत्या कर दिया। मृतक युवक 
राज कमल यादव उर्फ बंटी के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। मृतक  दो बहनों के बीच अकेला अपने घर का चिराग था। बताया जा रहा है कि मृतक राज कमल यादव उर्फ बंटी प्रापर्टी का कार्य करता था। सूचना पर पुलिस की कई टीमें सक्रिय हो गईं। फोरेंसिक टीम सहित एडिशनल एसपी श्यामदेव भी घटना स्थल का मुआयना किया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव ने बताया कि टीम गठित की गई है जल्द ही नामजद आरोपियो गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।