अम्बेडकर नगर :
जिला चिकित्सालय मे भर्ती नवजात शिशुओं का प्रतिदिन जारी किया जा रहा है हेल्थ बुलेटिन।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर संयुक्त जिला चिकित्सालय के विशिष्ट नवजात शिशु देखभाल इकाई (एस०एन०सी०यू०) में गंभीर अवस्था वाले नवजात शिशुओं का उपचार किया जा रहा है। नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य स्थिति की पारदर्शिता एवं अभिभावकों को अद्यतन जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर विभाग द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। एस०एन०सी०यू० विभाग के चिकित्सकों द्वारा प्रतिदिन “हेल्थ बुलेटिन” जारी किया जा रहा है, जिसमें भर्ती प्रत्येक नवजात शिशु के उपचार, स्थिति एवं प्रगति से संबंधित जानकारी दी जाती है। इस व्यवस्था से नवजात शिशुओं के साथ आए अभिभावकों एवं तीमारदारों को अपने शिशुओं की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी प्रतिदिन प्राप्त हो रही हैउक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, संयुक्त जिला चिकित्सालय अम्बेडकरनगर डॉ पी०एन० यादव ने बताया कि यह पहल न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा देती है बल्कि चिकित्सक एवं अभिभावकों के बीच विश्वास एवं संवाद को भी सुदृढ़ करती है। इस प्रणाली के माध्यम से अस्पताल प्रशासन की जवाबदेही और सेवा की गुणवत्ता में और भी सुधार हुआ है।
