रविवार, 9 नवंबर 2025

लखनऊ :महिला स्पोर्ट टीचर को डीसीएम ने रौंदा, हुई मौत।।||Lucknow:A female sports teacher was crushed to death by a DCM.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महिला स्पोर्ट टीचर को डीसीएम ने रौंदा, हुई मौत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र मौदा मोड़ पर रविवार की सुबह बेकाबू गैस सिंलेण्डर लदी डीसीएम दो पहिया सवार महिला स्पोर्ट टीचर को रौंद दिया। राहगीरों की मदद से गम्भीर रुप से घायल महिला स्पोर्ट टीचर को केजीएमयू ट्रामा मे भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुट गई।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार रविवार 9 नवम्बर सुबह पारा थाना स्थानीय पर सूचना मिली कि स्थानीय थाना क्षेत्र मौदा मोड़ थाना पारा पर गैस सिंलेण्डर लदी डीसीएम वाहन ने बाईक मे टक्कर मार दी,जिससे मोटरसाइकिल सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है। राहगीरों की मदद से घायल महिला को को इलाज ट्रामा सेण्टर केजीएमयू भेजा गया जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर थाना पारा पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आस-पास के लोगों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि परिजनों द्वारा एंबुलेंस की मदद से घायल जूली यादव पुत्री अजय यादव उम्र करीब 24 वर्ष निवासी-ग्राम मौदा, थाना पारा लखनऊ को तत्काल इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लेकर गये, जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल जूली यादव उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों से जानकारी करने पर प्रथमदृश्टया ज्ञात हुआ कि जूली यादव उपरोक्त एल0पी0एस0 स्कूल, आशियना लखनऊ में स्पोर्ट टीचर थी प्रातः समय करीब 06.15 बजे अपने घर से उक्त स्कूल जाने के लिए निकली थीं, रास्ते में मौदा मोड़ पर उन्हें पता चला कि वह अपना मोबाइल घर पर ही भूल गयीं है, जैसे ही मौदा मोड़ पर घर पर छूटा मोबाइल फोन को लेने के लिए वापस जाने के लिए मुड़ी, अचानक से उक्त डीसीएम वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयीं, जिन्हें मेडिकल कालेज ट्रामा सेंटर में दौराने इलाज डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
      घर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस में भेजा जा रहा है। मौके पर परिजन मौजूद है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज अवकोलन किया जा रहा है। अज्ञात वाहन के संबंध में जानकारी की जा रही है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।।