गौतमबुद्धनगर: नोएडा में बड़ा खुलासा: विदेशी फंडिंग व उन्मादी साहित्य मामले में फरहान नबी सिद्दीकी गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फरहान नबी सिद्दीकी को नोएडा के कासना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर विदेशी फंडिंग के जरिए धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने, उन्मादी साहित्य छापने, हवाला के पैसे मंगवाने और विदेशियों को अवैध ढंग से ठहराने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
एटीएस की जांच में सामने आया है कि फरहान नबी सिद्दीकी धार्मिक किताबें छापने के नाम पर विदेश से फंडिंग लेता था। इन पैसों का उपयोग वह समाज में वैमनस्य, शत्रुता फैलाने वाले साहित्य के प्रकाशन और अवैध गतिविधियों के संचालन में करता था।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी फरहान तुर्की और जर्मनी के नागरिकों को गैरकानूनी रूप से पनाह देता था, साथ ही कई बांग्लादेशी नागरिकों को भी अपने ठिकानों पर शरण देता था। एटीएस को जांच में पता चला है कि फरहान ने हवाला और अन्य अवैध माध्यमों से करीब 11 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे, जिनसे उसने अमरोहा और पंजाब में मदरसा, मस्जिदों और विभिन्न कंपनियों के नाम पर जमीनें खरीदी थीं।
एटीएस की टीम पिछले कई दिनों से फरहान पर नजर रखे हुए थी और अंततः उसे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके नेटवर्क, फंडिंग स्रोत और सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ जारी है।
एटीएस का मानना है कि फरहान का यह नेटवर्क काफी बड़ा था और कई राज्यों में फैला हुआ था, जिसके जरिए विदेशी फंडिंग का दुरुपयोग कर धार्मिक तनाव फैलाने की कोशिश की जा रही थी।
एटीएस जल्द ही इस मामले में और खुलासे कर सकती है।।
