रविवार, 9 नवंबर 2025

लखनऊ :सिविल सर्विस की तैयारी कर रही युवती ने फांसी लगाकर किया सुसाइड।।||Lucknow:A young woman preparing for the civil services exam committed suicide by hanging herself.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सिविल सर्विस की तैयारी कर रही युवती ने फांसी लगाकर किया सुसाइड।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र मटियारी मे रहने वाली सिविल सर्विस की तैयारी कर रही युवती ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जानकारी होने पर घर मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर विविध कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मृतका का कोई सुसाइट नोट नही मिला है परिजन मांसिक अवसाद ग्रस्त बता रहे है।
विस्तार
पुलिस के अनुसार संजय कुमार शुक्ल निवासी पीताम्बरा बिहार कंचनपुर मटियारी थाना चिनहट लखनऊ ने थाना चिनहट पर सूचना दी कि मेरी पुत्री श्रेया शुक्ला उम्र करीब 24 वर्ष जो सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी जो मानसिक अवसाद के कारण अथवा अज्ञात कारणों से गत रात्रि में किसी समय अपने कमरे में पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है सुबह में देर तक दरवाजा न खुलने व आवाज देने पर अंदर से कोई  प्रतिक्रिया न आने पर दरवाजा तोड़कर देखने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम  मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट को बुलाया गया। परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जा पुलिस में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।