रविवार, 9 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: महर्षि यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, मारपीट का वीडियो वायरल!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: महर्षि यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा, मारपीट का वीडियो वायरल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। महर्षि यूनिवर्सिटी का कैंपस उस समय हंगामे का केंद्र बन गया जब छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद ने अचानक मारपीट का रूप ले लिया। देखते ही देखते लात-घूंसे चले और माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद छात्रों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। यह घटना थाना सेक्टर-39 क्षेत्र की बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वायरल वीडियो पुराना है और घटना के समय ही मारपीट में शामिल छात्रों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है।

फिर भी, वायरल हो रही क्लिप की जांच की जा रही है, ताकि इसकी प्रामाणिकता और समय की पुष्टि हो सके। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन दोनों ही कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

लगातार सामने आ रहे ऐसे विवादों ने विश्वविद्यालय में अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्र और अभिभावक दोनों ही प्रबंधन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।