लखनऊ :
सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार युवक घायल एक की मौत।
सड़क पर आड़ तीरछे खड़े वाहन बने हुए दुर्घटना की वजह।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग पुलिस चौकी अंतर्गत पार्वती शिव मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक सवार युवक टैम्पो ट्रेवलर में भिड़ गए,
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने दोनों घायलों को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर ले गई,जहां डाक्टर ने एअ युवक को मृत घोषित कर दिया गया,जब कि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
विस्तार :
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सादिक 25 वर्ष और शकील 35 वर्ष कुम्हार मंडी तेलीबाग पीजीआई लखनऊ में परिवार संग रहते हैं। बीते शनिवार की रात रात करीब 2 बजे दोनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे तेलीबाग बाजार नेपाल गंज कट के पास सड़क दुर्घटना मे घायल हो गए।
जिसमें सादिक 25 वर्ष की मृत्यु हो गई।
शकील 35 वर्ष घायल हो गया।
घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
वही सड़क पर आड़े तीरछे खड़े वाहन आए दिन दुर्घटना के परियाय बने हुए है,जिम्मेदार मौन बने हुए है।
