शनिवार, 1 नवंबर 2025

लखनऊ :नहर में बोरी में महिला का शव मिलने से इलाके मे मचा हड़कंप।।||Lucknow:The discovery of a woman's body in a sack in a canal caused a stir in the area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
नहर में बोरी में महिला का शव मिलने से इलाके मे मचा हड़कंप।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र नहर में एक बोरी में महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को नगर से बाहर निकलवा कर जुटी भीड़ से शिनाख्त कराने की कोशिश लेकिन पहचान नहीं हो पाई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।वहीं लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर की। पुलिस युवती की पहचान कराने में जुटी है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम एक नवम्बर को सूचना मिली की थाना निगोहां क्षेत्र मदाखेड़ा से सिसेंडी जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली नहर में एक सफेद बोरी मिली है जिससे काफ़ी दुर्गन्ध आ रही है। निगोहां पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर नहर में पड़ी सफेद बोरी को स्थानीय व्यक्तियों एव पुलिस की मदद से बाहर निकाल कर देखा गया तो उसमें एक अज्ञात महिला का शव उम्र लगभग 40 वर्ष है मिला, देखने से शव लगभग एक सप्ताह पुराना प्रतीत हो रहा है, महिला ने सलवार सूट जिसका रंग लाल एवं सफेद मिश्रित है पहना हुआ है। अज्ञात महिला के शव की आसपास के ग्रामीणों से शिनाख्त कराई गई परंतु पहचान नहीं हो सकी। उक्त शव को पुलिस कब्जे में लेकर पंचायतनामा व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। पहचान हेतु टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।