शनिवार, 1 नवंबर 2025

लखनऊ :पुलिस ने तीन शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।Lucknow:Police arrested three notorious thieves and recovered stolen goods.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस ने तीन शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई पुलिस टीम बंद घरो को निशाना बनाकर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरो को गिरफ्तार कर चोरी का माल (अनुमानित कीमत लगभग 2.30 लाख रूपये) बरामद। किया।
विस्तार
थाना पीजीआई इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने क्षेत्र मे हुई चोरियों की छानबीन के दौरान मुखबिर की सहायता से बन्द घरों की रेकी कर चोरी करने वाले 03 शातिर युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिनके चोरी का माल किया गया बरामद। 
●दिनांक 01/10/2025 को वादी दुर्गेश कुमार बाजपेई के घर 10 सी/135 वृन्दावन योजना से जेवरात व नगद पैसो की चोर की घटना के सम्बन्ध थाना पीजीआई पर मु0अ0सं0 502/2025 धारा 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत है।
●दिनांक 06/10/2025 को शोभित कुमार श्रीवास्तव के घर से0 10 बी/665 वृन्दावन हुई घटना के सम्बन्ध में थाना पीजीआई पर मु0अ0सं0 440/2025
●दिनांक 26/10/2025 को वादिनी रेमी श्रीवास्तव के घर हुयी चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना पीजीआई पर मु0अ0सं0 546/25 धारा 305/331(1) बीएनएस में पंजीकृत किया गया था।
दिनांक 31.10.2025 को उ0नि0 अमर प्रजापति को मुखबिर खास ने सूचना दिया कि साहब आपके चोरी की मुकदमे से सम्बन्धित घर में घुस कर चोरी करने वाला चोर अमरेन्द्र अपने चोरी का माल बेचने के फिराक में शहीद पथ से उतर कर पैदल ही उतरठिया रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा है तब उ0नि0 अमर प्रजापति, उ0नि0 परमानन्द सिंह, उ0नि0 योगेश यादव, हे0का0 नन्दलाल पटेल उपरोक्त टीम उतरठिया रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर सेक्टर 10 वृंदावन योजना स्टेशन रोड स्थित सिवेज प्लांट के पास से अमरेन्द्र पुत्र रामशंकर नि० कमलापुर, थाना बिजनौर, लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष को रात्रि 18.20 बजे व अन्य दो साथियों को भिन्न-भिन्न स्थान से रात्रि 18.55 बजे उपरोक्त चोरियाँ कारित करने वाले अभियुक्तगण को हिरासत में लिया गया। अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की गये सामान की बरामदगी की गयी।
पी०जी०आई० पुलिस द्वारा उपरोक्त मु0अ0सं0-440/2025,502/2025,546/2025 में चोर/अभियुक्त अमरेन्द्र पुत्र रामशंकर नि० कमलापुर, थाना बिजनौर, लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष, फैजान पुत्र मो० इरशाद, नि० बांग्ला बाजार, थाना आसियाना लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष व मनीष कनौजिया पुत्र प्रकाश कनौजिया, नि० बिजनौर थाना बिजनौर, लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष को चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार कर, माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार शातिरो का नाम-
1- अमरेन्द्र पुत्र रामशंकर नि० कमलापुर, थाना बिजनौर, लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष
2- फैजान पुत्र मो० इरशाद, नि० बांग्ला बाजार, थाना आसियाना लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष
3- मनीष कनौजिया पुत्र प्रकाश कनौजिया, नि० बिजनौर थाना बिजनौर, लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष
आपराधिक इतिहासः-
अमरेन्द्र पुत्र रामशंकर नि० कमलापुर, थाना बिजनौर, लखनऊ
1- मु0अ0सं0 264/23 धारा 380/411/414 थाना बिजनौर लखनऊ,
2- मु0अ0सं0 287/23 धारा 380/411/414 थाना बिजनौर लखनऊ,
3- मु0अ0सं0 059/25 धारा 305 (ए)/317(2) थाना बिजनौर लखनऊ
●इन घटनाओं का हुआ खुलासा।
1- मु0अ0सं0 440/25 धारा 305 (2)/317(2) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ,
2- मु0अ0सं0 502/2025 धारा 305(ए)/317 (2) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ,
3- मु0अ0सं0 546/25 धारा 305/331(1)/317(2) बीएनएस थाना पीजीआई लखनऊ,
●-बरामदगी- दो अदद चेन पीली धातु,
एक अदद लाकेट पीली धातु,
 तीन अदद अंगुठी पीली धातु,
एक जोड़ी टप्स पीली धातु,
एक अदद कमर बन्द सफेद धातु,
 40700/- रू0 नकद,
कुल माल कीमती लगभग 2.30 लाख रूपये।
08-गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
01-30नि0 अमर प्रजापति
02-30नि0 परमानन्द सिंह
03-30नि0 योगेश यादव
04-हे0का0 नन्दलाल पटेल