गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत, चालक फरार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। शनिवार देर शाम दादरी कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही दादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक और वाहन मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
हादसा दादरी थाना क्षेत्र स्थित हेयर कंपनी के पास हुआ। मृतकों की पहचान मोंटू (19 वर्ष), श्वेत (19 वर्ष) और रोहित (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो तीनों ग्राम शेरपुर, थाना सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर के निवासी थे। बताया जा रहा है कि तीनों युवक किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर दादरी की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद दिया।
पुलिस ने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है, जबकि पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।।
