शनिवार, 15 नवंबर 2025

लखनऊ :बहन ने भाई पर लगाया चाकू से हमला करने का आरोप,केस दर्ज।।||Lucknow:Sister accuses brother of attacking her with a knife; case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बहन ने भाई पर लगाया चाकू से हमला करने का आरोप,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र सरस्वती पुरम मे रहने वाली बहन ने सगे भाई पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाते हुए थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
मिली जानकारी के थाना पीजीआई क्षेत्र सरस्वती पुरम् मे स्थित पूर्वांचल भोजनालय के पास रहने वाली सोनम तिवारी पत्नी अतुल तिवारी ने थाना पीजीआई मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार की आधी रात सगे भाई रोहित दुबे ने शराब के नशे मे गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर  चाकू से हमला करने तथा जान से मारने की कोशिश की। भाग कर किसी तरह जान बचाई। फिर भी सर, हाथ में, ऊंगली, और पैर आदि में गम्भीर चोटे आई है तथा जान से मारने की धमकी दी और मेरी मम्मी बचाने आयी तब मेरी जान बच पायी रोहित दुबे पर अनेको अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
 पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी भाई को हिरासत मे लेकर विधिक कार्रवाई की है।


के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखे जाने के सम्बन्ध में महोदय, निवेदन यह है कि प्रार्थिनी सोनम तिवारी पत्नी अतुल तिवारी निवासिनी पूर्वांचल भोजनालय रायबरेली रोड थाना पीजीआई लखनऊ की है दिनांक 13.11.2025 समय लगभग रात 12.00 बजे रोहित दुबे शराब पीकर आया और हमारे ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिसमें हमे सर में हाथ में, ऊंगली, और पैर आदि में गम्भीर चोटे आई है तथा जान से मारने की धमकी दी और मेरी मम्मी बचाने आयी तब मेरी जान बच पायी रोहित दुबे पर अनेको अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
 रोहित दुबे के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें सोनम तिवारी सोनम तिवारी पत्नी अतुल तिवारी दिनांक 14/11/2025 नोटः अभियोग की कायमी व तहरीर की नकल मुझ आरक्षी 7949 मुकेश कुमार द्वारा कम्पयूटर की तकनीकी त्रूटी के शब्द अंकित किया गया है