गुरुवार, 27 नवंबर 2025

लखनऊ :कोलंबो में तिरंगा लहराने को तैयार सर्वोदयी विद्यालय आगरा के खिलाड़ी।||Lucknow:Players from Sarvodaya Vidyalaya, Agra, are ready to hoist the tricolor in Colombo.||

शेयर करें:
लखनऊ :
कोलंबो में तिरंगा लहराने को तैयार सर्वोदयी विद्यालय आगरा के खिलाड़ी।
योगी सरकार के प्रयासों से प्रतिभाओं को मिला अंतरराष्ट्रीय मंच।
दो टूक : उत्तर प्रदेश सरकार की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की नीति एक बार फिर सफल सिद्ध हुई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदयी विद्यालय, इटौरा (आगरा) के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ी कक्षा 11 के छात्र रमन कुमार और व्यायाम शिक्षक  हरीश चंद्र वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए मंगलवार को कोलंबो (श्रीलंका) के लिए रवाना हुए। यह प्रतियोगिता 28 नवम्बर से 30 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होगी, जिसमें 40 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। योगी सरकार प्रतिभाशाली युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप सर्वोदयी विद्यालय से जुड़ी प्रतिभाएँ विश्व मंच पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि रमन कुमार और हरीश चंद्र ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। दोनों खिलाड़ी निश्चित रूप से कोलंबो में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
रमन कुमार सब-जूनियर 56 किलोग्राम भार वर्ग में जबकि शिक्षक हरीश चंद्र सीनियर 77 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों का चयन हाल ही में गुजरात के मैसाना व सूरत में हुई राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। रमन ने मैसाना में सब-जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, वहीं  हरीश ने सूरत में स्वर्ण पदक के साथ डेडलिफ्ट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर देश और प्रदेश का मान बढ़ाया।