गुरुवार, 27 नवंबर 2025

लखनऊ :महिला ने पक्का पुल से नदी मे लगाई छलांग,हुई मौत,नही हुई शिनाख्त।।||Lucknow:A woman jumped from a concrete bridge into a river, died, and has not been identified.||

शेयर करें:
लखनऊ :
महिला ने पक्का पुल से नदी मे लगाई छलांग,हुई मौत,नही हुई शिनाख्त।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चौक क्षेत्र में बुधवार शाम गोमती नदी में एक महिला कूद गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके कर पहुंची पुलिस ने गोताखोर और SDRF की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। करीब 10 घंटे के बाद महिला का शव बरामद हुआ। अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुचा दिया। वहीं पुलिस शिनाख्त कराने मे जुटी हुई है।
विस्तार : 
पुलिस के अनुसार बीते बुधवार 26 नवम्बर
शाम कालर कमल स्थानीय थाना चौक पर सूचना दी कि एक महिला पुराने पक्के पुल से गोमती नदी में कूद गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर, स्थानीय गोताखोरों की सहायता से नाव द्वारा गोमती नदी के अंदर गोता लगाकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन नदी में कूदने वाली महिला नहीं मिली। अन्धेरा होने से रेस्क्यू अभियान रोक दिया गुरुवार सुबह पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ टीम की सहायता से गोमती नदी में पुन तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें कूदने वाली महिला का शव नदी में बरामद हुआ है। जुटी भीड़ और आस-पास मौजूद लोगों से महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी है। ◆नदी में कूदने वाली महिला का विवरण:
शारीरिक की बनावट कद औसत,रंग सांवला, इकहरा बदन,चेहरा गोल,आंख, नाक, कान सामान्य,वस्त्र,काले रंग की फुल बांह वाली ऊनी टी-शर्ट, बैंगनी रंग की छींटदार मैक्सी, दोनों हाथों में लाल और हरे रंग की चूड़ियाँ इत्यादि पहनी हुई है।
महिला के अज्ञात शव को पंचनामा कार्यवाही पूरी करने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) मोर्चरी  में सुरक्षित रखवाया जा रहा है। मृतका की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
यदि किसी भी व्यक्ति को उपरोक्त मृतका के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया तत्काल नीचे दिए गए नंबरों पर सूचित करें: