अम्बेडकरनगर :
एक शाम अटल के नाम: जलालपुर में कवि सम्मेलन की तैयारियाँ जोरों पर।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर सहचर सेवा संस्थान द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में भव्य कवि सम्मेलन 'एक शाम अटल के नाम' का आयोजन 25 दिसंबर को किया जाएगा। अटल जी की जयंती के इस पावन अवसर पर यह कार्यक्रम रामलीला मैदान, जलालपुर में संपन्न होगा। संस्थान के पदाधिकारियों की एक विशेष तैयारी बैठक आयोजित की गई। संस्थान के संरक्षक एवं अयोध्या जिला प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने बताया, "यह कार्यक्रम अटल जी की साहित्यिक विरासत और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को आगे बढ़ाने का एक सार्थक प्रयास है। हमें गर्व है कि देश के जाने-माने कवि इस काव्य संध्या की शोभा बढ़ाएंगे। काव्य संध्या में डॉ. हरिओम पवार, सर्वेश अस्थान, अमन अक्षर, विकाश बोखाल, अभय निर्भीक एवं शशि श्रेया जैसे प्रख्यात कवि-कलाकार शामिल होंगे, जो अपनी मनमोहक काव्य प्रस्तुतियों से श्रोताओं के दिलों पर राज करेंगे। संयोजक एवं जिला मंत्री श्री पंकज वर्मा के नेतृत्व में सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तैयार की। इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ नेता अमित त्रिपाठी, शाश्वत मिश्र, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, नगर उपाध्यक्ष अरूण मिश्र,नगर मीडिया प्रभारी विकास निषाद,सभासद अनुज सोनकर, संदीप, मनोज एवं शालू सेनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम न केवल एक श्रद्धांजलि है, बल्कि अटल जी के विचारों और काव्य धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा। संस्थान के पदाधिकारियों ने सभी साहित्यप्रेमियों से इस ऐतिहासिक काव्य संध्या में सहभागी बनने का आह्वान किया है।
