गुरुवार, 27 नवंबर 2025

अम्बेडकर नगर : मतदाता सूची से गायब नामों को दर्ज कराने की मुहिम,नागरिकों ने जताई समस्याएं।||Ambedkar Nagar: Citizens express concerns about registering names missing from voter lists.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
मतदाता सूची से गायब नामों को दर्ज कराने की मुहिम,नागरिकों ने जताई समस्याएं।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर क्षेत्र मतदाता पुनरिक्षण कार्यो को लेकर सूची को त्रुटिरहित और समावेशी बनाने की दिशा में जलालपुर क्षेत्र में एक विशेष आयोजन किया गया। 
बूथ नंबर 222 और 223 पर आयोजित इस शिविर में  मतदाता पहुंचे और अपने नाम दर्ज कराने तथा सूची में सुधार के लिए आवेदन पत्र भरे। पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा और भाजपा अभियान संयोजक विकास निषाद ने स्वयं मौजूद रहकर लोगों को फॉर्म भरने में सहायता की और उन्हें मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया।  बीएलओ माधुरी देवी, गायत्री यादव और नगर उपाध्यक्ष गिरीश जायसवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। रंजु ने बताया कि उनका गायब है और उनके ससुर का नाम है । उन्होंने अपने मायके से प्राप्त पिता की जानकारी के आधार पर फॉर्म भरकर इसकी शिकायत की। विशाल का कहना था कि उनका नाम साल 2003 से सूची में 'अनुपलब्ध' दर्ज है, जबकि उनके पिता का नाम मौजूद है। पिता के विवरण का उपयोग करके उन्होंने भी आवेदन किया।आराधना ने भी सूची में अपना नाम न होने की शिकायत करते हुए अपने मायके के विवरण के साथ आवेदन पत्र जमा किया।
यह विशेष शिविर मतदाता जागरूकता और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इस तरह के आयोजन न केवल मतदाता सूची को अधिक सटीक बनाते हैं, बल्कि लोकतंत्र में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने में भी मददगार साबित होते हैं।