गुरुवार, 27 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में चलती रोड स्वीपिंग मशीन में भीषण आग, चालक कूदकर बचाई जान—मौके पर हड़कंप!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में चलती रोड स्वीपिंग मशीन में भीषण आग, चालक कूदकर बचाई जान—मौके पर हड़कंप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-37 के पास गुरुवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया, जब चलते समय रोड स्वीपिंग मशीन में अचानक भीषण आग लग गई। मशीन में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ ही पलों में आग की लपटें तेज हो गईं, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग सुरक्षित दूरी पर हट गए।

घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-39 थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने पानी और फोम जेट की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन मशीन पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

कारणों की जांच जारी

पुलिस के अनुसार, आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। मशीन को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था सामान्य कर दी गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों की प्रतिक्रिया

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया—
“मशीन से अचानक धुआं निकलने लगा, उसके बाद कुछ ही सेकंड में आग की लपटें उठीं। अच्छा हुआ कि चालक समय रहते कूद गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।”

मेंटेनेंस व्यवस्था पर उठे सवाल

नोएडा में इस तरह की मशीनों में आग लगने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। स्थानीय नागरिकों और विशेषज्ञों का कहना है कि
नोएडा अथॉरिटी को रोड स्वीपिंग मशीनों की नियमित जांच और मेंटेनेंस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए, ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।।