गुरुवार, 27 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-62 में ट्रैफ़िक पुलिस का जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट चालकों को वितरित किए गए फ्री हेलमेट!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-62 में ट्रैफ़िक पुलिस का जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट चालकों को वितरित किए गए फ्री हेलमेट!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि और असावधानी के कारण जानमाल के नुकसान को रोकने के उद्देश्य से नोएडा ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा गुरुवार को सेक्टर-62 गोल चक्कर पर विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों को रोका गया और उन्हें जागरूक करते हुए निःशुल्क हेलमेट प्रदान किए गए। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान दंडात्मक कार्रवाई से पहले लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया है।

अभियान के दौरान ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर परवीन कुमार और सत्य प्रकाश स्वयं मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने वाहन चालकों को हेलमेट का महत्व समझाते हुए कहा कि हेलमेट सिर्फ चालान से बचने का साधन नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण कवच है। उन्होंने बताया कि हादसों में 80 प्रतिशत मौतें सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण होती हैं, जिन्हें हेलमेट पहनकर रोका जा सकता है।

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर चलना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है और सुरक्षा नियमों का पालन हर व्यक्ति को करना चाहिए। अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में ऐसे अभियान और भी सख्ती के साथ चलाए जाएंगे, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अभियान के दौरान कई वाहन चालकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास समाज में जागरूकता बढ़ाने और दुर्घटनाओं को कम करने में मददगार साबित होंगे। फ्री हेलमेट मिलने के बाद चालक हेलमेट पहनकर सुरक्षित रूप से आगे रवाना हुए।

स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं तो सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी आ सकती है और यह युवा पीढ़ी को भी सुरक्षा के प्रति प्रेरित करेगा।।