गुरुवार, 27 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा को बड़ी सौगात: सीएम योगी ने किया 500 बेड के मेदांता अस्पताल का उद्घाटन!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा को बड़ी सौगात: सीएम योगी ने किया 500 बेड के मेदांता अस्पताल का उद्घाटन!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को नोएडा पहुंचे, जहां सेक्टर-50 में निर्मित 500 बेड क्षमता वाले अत्याधुनिक मेदांता मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था लागू रही और जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के आगमन पर अस्पताल परिसर तालियों से गूंज उठा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस—नोएडा को मिलेगा सशक्त स्वास्थ्य आधार

मेदांता अस्पताल के शुरू होने से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर और आसपास के जिलों के लाखों लोगों को विश्व-स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं घर के नज़दीक उपलब्ध होंगी। अस्पताल में अत्याधुनिक तकनीक और विशिष्ट चिकित्सा सुविधाएं स्थापित की गई हैं, जिनमें प्रमुख हैं—
• मल्टी-स्पेशलिटी उपचार
• 24×7 इमरजेंसी सेवाएं
• हाई-टेक ऑपरेशन थिएटर
• कार्डियक केयर यूनिट और आधुनिक ICU
• उन्नत डायग्नोस्टिक लैब और मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर

स्थानीय लोगों ने कहा कि मेदांता के खुलने से मरीजों को अब गंभीर इलाज के लिए अन्य शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।

कड़े सुरक्षा इंतज़ाम, बड़े नेताओं की मौजूदगी

मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा। अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। उद्घाटन समारोह में नोएडा के विधायक पंकज सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक समुदाय और मेदांता प्रबंधन मौजूद रहा।

सीएम योगी का संबोधन

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा—
“नोएडा देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहरों में से एक है। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं यहां की ज़रूरत थीं। मेदांता अस्पताल के शुरू होने से जनता को अंतरराष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा सेवाएं अपने ही शहर में उपलब्ध होंगी।”

सीएम ने कहा कि सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है और यह अस्पताल इस दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

मेदांता अस्पताल शुरू होने से नोएडा के स्वास्थ्य सेक्टर में बड़ी क्रांति आने की उम्मीद जताई जा रही है और क्षेत्र के नागरिक इसे ऐतिहासिक कदम बता रहे हैं।