गौतमबुद्धनगर: जेवर एयरपोर्ट उद्घाटन का काउंटडाउन शुरू, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा/ जेवर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचकर निर्माण कार्यों की प्रगति का गहन निरीक्षण किया और परियोजना से जुड़े अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा करने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन दिसंबर 2025 में प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से औपचारिक रूप से समय मांगा गया है और जल्द ही प्रधानमंत्री तारीख निर्धारित कर इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट न सिर्फ उत्तर प्रदेश का बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाएगा, और पश्चिमी यूपी के लिए यह ऐतिहासिक विकास का अध्याय साबित होगा। उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता की भव्य उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा, जिसमें लाखों की भीड़ सहभागिता कर सकती है।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे कई दिग्गज नेता
जेवर एयरपोर्ट निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश एवं जिले के कई प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इनमें
- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू
- दादरी के विधायक तेजपाल सिंह नागर
- जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह
- MLC श्रीचंद शर्मा
- भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा
- जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी
सहित अनेक वरिष्ठ नेता और अधिकारी शामिल रहे।
मुख्यमंत्री ने यमुना प्राधिकरण (यीडा) तथा एयरपोर्ट निर्माण कंपनी के अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने और सभी तकनीकी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना देश-दुनिया की नजरों में है, इसलिए गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
‘विकास की नई उड़ान देगा जेवर एयरपोर्ट’ — विधायक धीरेन्द्र सिंह
निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मात्र एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मजबूत आधार स्तंभ है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का सपना आज हकीकत में बदल रहा है, और इसका श्रेय सबसे पहले और सबसे अधिक किसान भाइयों के सहयोग, त्याग और दूरदर्शिता को जाता है।
धीरेन्द्र सिंह ने कहा—
“जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद रोजगार, व्यापार, परिवहन, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में विशाल अवसर पैदा होंगे। यह पूरा इलाका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेश का केंद्र बनेगा, जिससे स्थानीय युवाओं और परिवारों को सीधे लाभ मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि यह परियोजना किसानों के विश्वास, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न और जेवर की जनता के सपनों का संयुक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के माध्यम से यह क्षेत्र देश की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा और अंतरराष्ट्रीय पहचान हासिल करेगा।।
