गुरुवार, 27 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सांसद डॉ. महेश शर्मा की माताजी के निधन पर CM योगी ने की मुलाकात, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित — अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: सांसद डॉ. महेश शर्मा की माताजी के निधन पर CM योगी ने की मुलाकात, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित — अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। गुरुवार को नोएडा शोक की भावना में डूब गया, जब सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की माताजी स्वर्गीय श्रीमती ललिता शर्मा (85) के निधन की सूचना पूरे क्षेत्र में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। देर शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सेक्टर-15A स्थित उनके आवास पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने डॉ. महेश शर्मा सहित परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया और दुःख की इस घड़ी में साथ खड़े रहने का संदेश दिया।

सूत्रों के अनुसार, दिवंगत ललिता शर्मा पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और स्वास्थ्य बिगड़ने पर दो दिन पूर्व उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के सभी प्रयासों के बावजूद 26 और 27 नवंबर की रात उन्होंने अंतिम सांस ली। कैलाश अस्पताल स्वयं डॉ. महेश शर्मा द्वारा संचालित है।

दोपहर में नोएडा सेक्टर-94 के श्मशान घाट में पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार संपन्न हुआ, जहां पुत्र डॉ. महेश शर्मा ने नम आंखों से मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में हजारों लोगों की उपस्थिति ने जनसैलाब का रूप ले लिया, जो दिवंगत माताजी के प्रति लोगों के सम्मान और स्नेह को दर्शाता है।

अंतिम विदाई में क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह, विधायक तेजपाल सिंह नागर, MLC श्रीचंद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता, समाजसेवी, पूर्व IAS अधिकारी, पत्रकार तथा अनेक गणमान्य व्यक्तित्व मौजूद रहे।

स्वर्गीय ललिता शर्मा अपने पीछे एक बड़ा, संस्कारित और सम्मानित परिवार छोड़ गई हैं। उनके पांच पुत्र—डॉ. महेश शर्मा, दिनेश शर्मा, डॉ. नरेश शर्मा, राजेश शर्मा और उमेश शर्मा—लंबे समय से उनकी सेवा व देखभाल में समर्पित रहे। परिवार और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें सरल जीवन, दृढ़ संस्कार, पारिवारिक मूल्यों और मातृत्व की प्रतिमूर्ति के रूप में याद किया।।