गौतमबुद्धनगर: नॉलेज पार्क पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल चोरी गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार — 7 मोबाइल व अवैध चाकू बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 07 मोबाइल फोन और एक अवैध चाकू बरामद किया है। यह कार्रवाई 27 नवंबर 2025 को एक्सपोमार्ट क्षेत्र में की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शाहिद उर्फ चऊआ पुत्र पूसा निवासी बुलन्दशहर (वर्तमान में सूरजपुर झुग्गी झोपड़ी) तथा मोहम्मद अफसर पुत्र मोहम्मद फिरोज निवासी बिहार (वर्तमान में हल्दौनी, थाना इकोटेक-3) शामिल हैं। दोनों की उम्र क्रमश: 23 और 22 वर्ष बताई गई है।
पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मु0अ0सं0 275/2025 धारा 305/317(2) बीएनएस तथा मु0अ0सं0 276/2025 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 Arms Act के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है।
बरामदगी:
- 07 मोबाइल फोन
- 01 अवैध चाकू
इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि पुलिस मीडिया सेल ने की है।।
