गुरुवार, 27 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीएम योगी का मुआयना, तैयारियों की गहन समीक्षा—काम में तेज़ी लाने के निर्देश!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीएम योगी का मुआयना, तैयारियों की गहन समीक्षा—काम में तेज़ी लाने के निर्देश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: जेवर / गौतमबुद्धनगर, 27 नवंबर 2025।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) परियोजना का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की गति व गुणवत्ता का बारीकी से मूल्यांकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति, औद्योगिक निवेश और ग्लोबल कनेक्टिविटी का नया मील का पत्थर बनने जा रहा है, इसलिए सभी संबद्ध एजेंसियां कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने टर्मिनल भवन, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण व्यवस्था, एयरसाइड कार्य, उद्घाटन समारोह स्थल तथा निर्माणाधीन ढांचों की प्रगति का जायजा लिया। इसके बाद एयरपोर्ट के बोर्डरूम में उन्होंने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें परियोजना की वर्तमान स्थिति, उद्घाटन की रणनीति और लंबित प्रक्रियाओं पर विस्तृत पावर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।

बैठक में मुख्यमंत्री ने पाया कि एयरपोर्ट को अभी तक एयरोड्रम लाइसेंस एवं पूर्ण सुरक्षा क्लियरेंस प्राप्त नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि BCAS, CISF, DGCA और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ समन्वय स्थापित कर सभी सुरक्षा मानकों को तत्काल पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा—

“यह भारत और उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा से जुड़ी परियोजना है। जहां भी कार्य लंबित हैं, उन्हें सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा किया जाए। उद्घाटन समारोह में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।”

बैठक में बताया गया कि आगामी उद्घाटन के समय एयरपोर्ट एक रनवे के साथ ऑपरेशनल होगा, जिसकी वार्षिक यात्री क्षमता लगभग 1.2 करोड़ होगी। पूर्ण रूप से विकसित होने के बाद एयरपोर्ट में कुल 5 रनवे होंगे, यह 11,750 एकड़ में विस्तारित होगा और प्रति वर्ष 30 करोड़ यात्रियों की क्षमता के साथ विश्व के सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में शामिल होगा। इससे न केवल क्षेत्र का विकास तेज होगा, बल्कि रोज़गार, व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक निवेश में भी बड़ी बढ़ोतरी होगी।

इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी मंत्री बृजेश सिंह, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, मंडलायुक्त मेरठ भानु चन्द्र गोस्वामी, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम सहित शासन-प्रशासन, पुलिस और निर्माण एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।।