गुरुवार, 27 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर:“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत 354 भादवि मामले में आरोपी रिजवान को 1 वर्ष की सजा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर:“ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत 354 भादवि मामले में आरोपी रिजवान को 1 वर्ष की सजा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अंतर्गत महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए “OPERATION CONVICTION” अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल हुई है। थाना सेक्टर-49 पुलिस, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन इकाई की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरूप माननीय न्यायालय ने वर्ष 2019 में दर्ज मुकदमे में आरोपी रिजवान पुत्र जब्बार, निवासी खेडकी, थाना चाँदपुर, जिला बिजनौर (उ०प्र०) को दोषी करार दिया है।

न्यायालय ने अभियुक्त को धारा 354 भादवि में 1 वर्ष के कारावास और ₹1000 के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड जमा न करने पर उसे अतिरिक्त 1 माह का कारावास भुगतना होगा।

पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने कहा है कि ऐसे मामलों में प्रभावी पैरवी और कठोर कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, जिससे समाज में अपराधियों में भय एवं कानून का सम्मान बढ़े।।