गुरुवार, 27 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: जिला स्तरीय नार्को कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक सम्पन्न, नशा मुक्त जनपद के लक्ष्य को लेकर अधिकारियों ने लिया संकल्प!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: जिला स्तरीय नार्को कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक सम्पन्न, नशा मुक्त जनपद के लक्ष्य को लेकर अधिकारियों ने लिया संकल्प!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर। जनपद में अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों से जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर (NCORD) के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं अद्यतन कार्रवाई की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

अपर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समिति के सभी सदस्य आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और जनपद को पूर्णतः नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि “ड्रग मुक्त भारत का सपना केवल कानून-व्यवस्था का विषय नहीं, बल्कि एक सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।”

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के किसी भी स्कूल, कॉलेज अथवा शिक्षण संस्थान के आसपास सिगरेट, गुटका या अन्य नशीले पदार्थों की दुकान नहीं होनी चाहिए और यदि ऐसी दुकानें पाई जाती हैं तो उन्हें तत्काल हटाने की कड़ी कार्यवाही की जाए। इस क्रम में नियमित अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।

उन्होंने यह भी कहा कि अवैध नशे की तस्करी व खपत पर रोक लगाने हेतु पुलिस, आबकारी और प्रशासन की संयुक्त टीम बनाई जाए, जो प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित करे।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा नशा मुक्त जनपद अभियान के अंतर्गत शपथ भी ली गई और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की श्वेता खुराना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।