शनिवार, 1 नवंबर 2025

लखनऊ :शहीद पथ के डिवाइडर पर लगी रेलिंग हुई चोरी,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow:A railing on the Shaheed Path divider has been stolen; a report has been filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
शहीद पथ के डिवाइडर पर लगी रेलिंग हुई चोरी,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र शहीद पथ पर लगी लोहे की रेलिंग उतरठिया से लेकर अम्बेडकरनगर यूनिवर्सिटी अण्डर पास तक की तोड़कर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है।
विस्तार : 
मिली जानकारी के अनुसार पीजीआई
थाना क्षेत्र अम्बेडकर यूनिवर्सिटी से लेकर उतरेठिया रेलवे अण्डरपास तक डिवाइडर पर बने रेलिंग कई जगहों से अज्ञात चोरों ने रेलिंगों को तोड़कर चोरी कर लिया। 
शहीद पथ पर आए दिन अति विशिष्ट एवं  वीआईपी का अक्सर आवागमन होता रहता है और पुलिस भी गस्त करती रहती है इसके बाजवूद अराजकतत्वों का दुस्साहस की रेलिंग चोरी कर ले गए। फिलहाल ममले को संज्ञान लेते हुए पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल मे जुटी हुए है।