शनिवार, 1 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-52 अंडरपास पर बड़ा हादसा टला: पानी से भरा ट्रैक्टर-टैंकर पलटा, चालक ने कूदकर बचाई जान !!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा सेक्टर-52 अंडरपास पर बड़ा हादसा टला: पानी से भरा ट्रैक्टर-टैंकर पलटा, चालक ने कूदकर बचाई जान !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सेक्टर-52 अंडरपास के पास एक पानी से भरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर-टैंकर अचानक हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, चलते हुए ट्रैक्टर का पहिया अचानक निकल गया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते टैंकर बीच सड़क पर पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा पानी सड़क पर फैल गया, जिससे कुछ ही मिनटों में वहां लंबा जाम लग गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना अचानक हुआ कि कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि, चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचा ली। वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। टैंकर के पलटने से आसपास के वाहनों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रही, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-49 पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल क्षेत्र को घेरकर यातायात को डायवर्ट किया और क्रेन की मदद से टैंकर को हटवाने का कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को साफ कराया गया और यातायात फिर से बहाल किया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस अंडरपास से रोजाना बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। हादसे के बाद कई लोग पानी में फंसे रहे और कई वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्ता अपनाना पड़ा। लोगों ने मांग की है कि ऐसे भारी वाहनों की नियमित जांच की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

यह पूरी घटना थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-52 अंडरपास के पास की है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।।