मऊ :
आर पी एफ मऊ द्वारा 2 लाख का सामान बरामद कर यात्री को सुपुर्द।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ रेलवे स्टेशन थाना आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ए के सिंह ने गाड़ी संख्या 01027 के जनरल कोच से एक ग्रे कलर का पिट्ठू बैग जिसमें रखा लैपटॉप व आई पैड एप्पल कंपनी का छूटा होने की सूचना मिलने पर तत्काल करवाई करते हुए साथ प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल विनय कुमार राय को लेकर ट्रेन से सामान बरामद किया गया. उक्त सामान नाम श्रवण राजेश काले S/O राजेश काले निवासी मकान नंबर 22 जेनिडियल ले आउट थाना श्याम नगर जिला अमरावती महाराष्ट्र का होना पाया गया. यात्री द्वारा बताया कि आज 01 नवम्बर को गाड़ी संख्या 01027 से वाराणसी जंक्शन पर उतारने के क्रम में मेरा एक पिट्ठू बैग छूट गया था जिसमें लेपटॉप व आई पैड व कुछ सामान था मुझे सूचना मिली कि आपका सामान प्रभारी निरीक्षक आर पी एफ मऊ के पास सुरक्षित रखा है. पिट्ठू बैग में रखे सामान का मिलान कर ठीक पाने पर स उ नि संजीव कुमार मिश्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार वजरिए फर्द सुपुर्दगीनामा ठीक-ठीक सुपुर्द किया गया l पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड व टिकट की छाया प्रति प्राप्त किया गया l उक्त यात्री द्वारा लैपटॉप आईपैड पिट्ठू बैग व उसमें रखे सामान की कीमत दो लाख रुपया बताया गया lअपना सामान प्रकार उक्त यात्री द्वारा R. P. F. की भूरी भूरी प्रशंसा की गई l
