शनिवार, 1 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: जनता की शिकायतों का हुआ त्वरित निस्तारण, गौतमबुद्धनगर में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: जनता की शिकायतों का हुआ त्वरित निस्तारण, गौतमबुद्धनगर में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 01 नवंबर 2025

जनपद गौतमबुद्धनगर में आज शासन की मंशा के अनुरूप तीनों तहसीलों — दादरी, सदर और जेवर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 201 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 11 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया।

जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारीगण ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया।
तहसील दादरी में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने की। यहां 118 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 06 का निस्तारण मौके पर हुआ। इस अवसर पर एसडीएम अनुज नेहरा, सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, तहसीलदार अजय कुमार सिंह सहित पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं, जेवर तहसील में एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न हुआ। यहां 75 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 03 शिकायतों का निस्तारण स्थल पर ही किया गया।

सदर तहसील में एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 08 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 02 का समाधान मौके पर किया गया।

प्रशासन का कहना है कि सभी शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में पारदर्शी ढंग से किया जाएगा।।