शनिवार, 1 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा फेस-3 पुलिस ने हत्या के दो वांछित आरोपी दबोचे, अवैध संबंध के विवाद में उतारा था युवक को मौत के घाट!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा फेस-3 पुलिस ने हत्या के दो वांछित आरोपी दबोचे, अवैध संबंध के विवाद में उतारा था युवक को मौत के घाट!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना फेस-3 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, 01 नवंबर 2025 को बीट पुलिसिंग और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना फेस-3 पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 477/2025 धारा 103/115(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में वांछित अभियुक्त अमित कुमार पुत्र रामदास और उमेश पुत्र शीयाराम को ग्रीन बेल्ट, सर्विस रोड, गढ़ी गोलचक्कर से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर राहुल पुत्र गंगाराम निवासी रबुपुरा, गौतमबुद्धनगर (उम्र 36 वर्ष) की हत्या करने का आरोप है। घटना के संबंध में थाना फेस-3 पर पूर्व में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पूछताछ में हुआ खुलासा —
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक राहुल के, अभियुक्त अमित की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसी रंजिश में अमित ने अपने साथी उमेश के साथ मिलकर राहुल की हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।

अभियुक्तों का विवरण —
1️⃣ अमित कुमार पुत्र रामदास, निवासी नोजलपुर, थाना सासनी, जिला हाथरस — शिक्षा: अनपढ़
2️⃣ उमेश पुत्र शीयाराम, निवासी ग्राम नंगलीपुर, थाना तेजीबाजार, जिला जौनपुर — शिक्षा: 9वीं

मुकदमा विवरण —
मु.अ.सं. 477/2025, धारा 103/115(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी —
घटना में प्रयुक्त चाकू।।