बुधवार, 19 नवंबर 2025

लखनऊ :डूडा का फर्जी आवास आवंटन कार्ड बनाकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार।।||Lucknow:A fraudster who created fake DUDA housing allotment cards and committed fraud has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
डूडा का फर्जी आवास आवंटन कार्ड बनाकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पारा पुलिस टीम ने एक जालसाज को मुखबिर की सूचना पर बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार ब्यक्ति कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना पारा में मकान दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए कुल 2,82,000 रूपये हड़पकर, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे का मकान नं0 10/05 का कब्जा पत्र आवंटन पत्र व क्रय
पीडिता को देकर बेकूफ बनाया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार लखनऊ के थाना पारा
क्षेत्र जलालपुर कुटी, शिवपुरी नागेश्वर मंदिर के पास रहने वाली पीडिता श्रीमती रीना गुप्ता पत्नी श्री विशाल गुप्ता  ने थाने तहरीर देते हुए बताया कि  के डी शर्मा द्वारा कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना पारा में मकान दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए कुल 2,82,000 रूपये हड़पकर, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे का मकान नं0 10/05 का कब्जा पत्र आवंटन पत्र व क्रय विक्रय अभिलेख वादिनी मुकदमा को दे देना तथा वादिनी मुकदमा के साथ गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी दी जा रही है उपरोक्त के सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-703/2024 धारा-316(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया। बाद विवेचनात्मक कार्यवाही अभियुक्त के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर अभियुक्त के०डी० शर्मा उर्फ कृष्ण दत्त शर्मा पुत्र स्व० ठाकुरदास शर्मा उम्र करीब 50 वर्ष नि0 519/ डूडा कालोनी नरपतखेड़ा पारा लखनऊ मूल पता ग्राम सरमना पोस्ट सहार थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर व स्थाई निवासी ग्राम व पोस्ट नांगल जट थाना हल्दौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश, आज दिनांक 19.11.2025 को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
 के ०डी० शर्मा उर्फ कृष्ण दत्त शर्मा पुत्र स्व० ठाकुरदास शर्मा उम्र करीब 50 वर्ष नि0 519/ डूडा कालोनी नरपतखेड़ा पारा लखनऊ मूल पता ग्राम सरमना पोस्ट सहार थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर व स्थाई निवासी ग्राम व पोस्ट नांगल जट थाना हल्दौर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0-703/2024 धारा-316(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(3) बी0एन0एस0
थाना पारा जनपद लखनऊ
04-अभियुक्त के ०डी० शर्मा उर्फ कृष्ण दत्त शर्मा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0सं0 202/2012 धारा 135 भारतीय विद्युत अधि० थाना पारा लखनऊ
2. मु0अ0सं0 451/2021 धारा 420/504 भादवि0 थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर