लखनऊ :
परिवार के एक दर्जन लोग पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुचे लखनऊ।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गौतमपल्ली के पास एक पीड़ित जगदीश यादव ने पूरे परिवार के साथ ज्वलनशील पदार्थ डालकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। सुसाइड करने पहुंचे लोगों में पांच नाबालिग बच्चो समेत कुल 11 लोग थे। पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित के खिलाफ उन्नाव जनपद के थाना आसिवन में एससी-एसटी का मुकदमा लिखा गया है, उसी के चलते सुसाइड करने का प्रयास किया था। हालांकि उन्हें सकुशल बचा लिया गया है। इस मामले में अग्रिम जांच की जा रही है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार दिनांक 23.11.2025 समय लगभग 10.40 बजे जगदीश यादव पुत्र अगंनू यादव निवासी ग्राम लोनारीखेड़ा थाना आसिवन जनपद उन्नाव अपने परिजनों के साथ टैंगो-1 बैरियर के पास पहुंचे तथा अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने का प्रयास करने लगे । *मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता व सूझबूझ से कार्यवाही करते हुए तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही सुरक्षार्थ बचाव कर सभी को सकुशल थाना गौतमपल्ली पर पर लाया गया* , जहां पूछताछ की जा रही है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
*उल्लेखनीय है कि दिनांक 25.03.2025 को जगदीश यादव के विपक्षी सूरज बली द्वारा टैंगो-3 बैरियर पर इसी प्रकार ज्वलनशील पदार्थ के साथ पहुंचने की घटना घटित हुई थी,* जिसके उपरांत उनके मध्य जमीनी विवाद का निस्तारण हो गया था। इसके बावजूद दोनों पक्षों में तनाव बरकरार रहा, *जिस कारण दिनांक 21.11.2025 को दोनों पक्षों के परिजनों में मारपीट की घटना हुई, जिसमें सूरज बली को सिर में चोट आई।*
उक्त घटना के संबंध में सूरज बली द्वारा थाना आसिवन जनपद उन्नाव में मु0अ0सं0 372/25 धारा 191(2)/190(2)/115(2)/357(3)/324(4) BNS तथा 3(2)/5(a) एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इसी प्रकरण से परेशान होकर जगदीश यादव अपने परिजनों सहित कुल 11 लोग आज आत्मदाह का प्रयास करते हुए पाए गए।
जगदीश यादव के कथनानुसार अभी तक उनका कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है तथा उपरोक्त पंजीकृत मुकदमे में कई निर्दोष व्यक्तियों के नाम भी शामिल कर दिए गए ।
*आत्मदाह का प्रयास करने वालों का विवरण निम्नवत है—*
1. जगदीश यादव पुत्र अगंनू यादव
2. कप्तान यादव पुत्र अगंनू यादव, जो अपने परिवार सहित कुल 11 व्यक्तियों के साथ उपस्थित—
3. शैलेन्द्री पत्नी पप्पू
4. रोशनी यादव पत्नी धर्मेंद्र
5. सोनी यादव पुत्री कप्तान यादव
6. मोहनी यादव पुत्री कप्तान यादव
7. संस्कार उम्र 9 वर्ष पुत्र पप्पू
8. प्रतीक उम्र 8 वर्ष पुत्र पप्पू
9. प्रिंस उम्र 10 वर्ष पुत्र पप्पू
10. ईशानी उम्र 4 वर्ष पुत्री धर्मेंद्र
11. इच्छा उम्र 7 वर्ष पुत्री धर्मेंद्र
*सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं, स्थिति नियंत्रण में है तथा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।*
