लखनऊ :
प्लाट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर मे दर्ज धोखाधड़ी मामले मे पुलिस टीम ने आरोपी जालसाज मनोहर लाल तोलानी को मुखबिर की सहायता से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार पीडिता कृष्णा नगर क्षेत्र मानस नगर मे रहने वाली श्रीमती दिव्या दीक्षित ने थाना बिजनौर मे तहरीर देते हुए
दिव्यांक वत्स सिन्हा,मनोहर लाल तोलानी ,
गौतम तोलानी,दो अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा रखा है ।
पीडिता का आरोप है कि यह लोग अपराधिक षड्यन्त्र कर कूटरचित दस्तावेज तथा आवंटन पत्र, फ्री होल्ड डीड आदि बनाकर प्लाट को अपराधिक साजिश के तहत बैनामा कर रुपया 65,50,000/- रुपये हड़प लिया। अपना रुपया वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।
पुलिस टीम दर्ज मुकदमे की छानबीन करते हुए रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मनोहर लाल तोलानी पुत्र नामामल निवासी सिन्धु नगर कृष्णानगर लखनऊ को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
