रविवार, 23 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: निर्माणाधीन बिल्डिंग से चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, 48 बॉक्स सामान व कार बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: निर्माणाधीन बिल्डिंग से चोरी करने वाला गैंग गिरफ्तार, 48 बॉक्स सामान व कार बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-2 पुलिस ने निर्माणाधीन बिल्डिंगों से कीमती सामग्री चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए 48 PVC Gypsum Ceiling Tiles के बॉक्स, एक कार (UP14FP3177) तथा दो अवैध चाकू भी बरामद किए हैं। यह कार्रवाई मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।

अंधेरे में करते थे रेकी, बंद बिल्डिंगों को बनाते थे निशाना

पुलिस के अनुसार गैंग के सदस्य पहले बंद पड़ी निर्माणाधीन बिल्डिंगों की रेकी करते थे और रात के अंधेरे में मौके का फायदा उठाकर महंगे PVC Gypsum Ceiling Tiles की चोरी करते थे। चोरी किया गया सामान अपने साथी की वेगनआर कार में लादकर तत्काल फरार हो जाते थे। पकड़े न जाएं इसके लिए ये लगातार अपना ठिकाना बदलते थे और संपर्क के लिए व्हाट्सऐप कॉल का उपयोग करते थे।

जहां मिलती अधिक कीमत, वहीं बेच देते थे चोरी का माल

अभियुक्तों का कोई निश्चित ग्राहक नहीं था। ये चोरी किए गए सामान को जहां ज्यादा कीमत मिलती, वहीं बेचकर आर्थिक फायदा कमाते थे। चोरी का माल कई इलाकों में खपाने की तैयारी में थे, इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान

  1. गुलशनोवर पुत्र हकीम, निवासी जलपुरा, उम्र 32 वर्ष
  2. सोनू खान पुत्र सलीम खान, मूल निवासी मुजफ्फरनगर, वर्तमान जलपुरा, उम्र 22 वर्ष
  3. सचिन ठाकुर पुत्र दिलीप सिंह, निवासी हल्दौनी मोड़, उम्र 19 वर्ष
  4. विशाल चौधरी उर्फ विशू पुत्र पुष्पेन्द्र चौधरी, निवासी अलीगढ़, वर्तमान कुलेसरा, उम्र 19 वर्ष

चोरी व अवैध शस्त्र रखने में संलिप्त इन सभी आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0- 575/2025 धारा 317(5) BNS व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदात टली

थाना फेस-2 पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई के चलते चोरी की बड़ी खेप बाज़ारों में खपने से बच गई। बरामदगी में 48 बॉक्स सीलिंग टाइल्स, घटना में प्रयुक्त कार और दो अवैध चाकू शामिल हैं।