गौतमबुद्धनगर: बिसरख पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 21 पेटी बीयर बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा थाना बिसरख पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 पेटी (कुल 504 कैन) बीयर और एक महिंद्रा पिक-अप वाहन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई 22 नवंबर 2025 को गोपनीय सूचना के आधार पर आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसायटी के पास की गई।
कार्रवाई का पूरा विवरण
पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए विशेष मलिक, विनायक और ड्राइवर मौ. असरार अली को पकड़ लिया। तीनों आरोपी शादी-ब्याह के कार्यक्रमों में बची हुई बीयर को पिक-अप में भरकर घर ले जाते थे और बाद में पहचान वालों को सस्ते दाम पर बेचकर मुनाफा कमा रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों से 21 पेटी KIBBA4 ब्रांड बीयर (दिल्ली प्रांत) और महिंद्रा पिक-अप वाहन (DL1LAQ5177) बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी
- विशेष मलिक (32), मूल निवासी शामली, वर्तमान में आम्रपाली गोल्फ होम्स में निवास
- विनायक (23), निवासी भरतपुर, राजस्थान
- मौ. असरार अली (30), ड्राइवर, निवासी अयोध्या, वर्तमान में ओखला, दिल्ली
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 917/2025, धारा 63/72 आबकारी एक्ट, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि पुलिस और आबकारी विभाग अवैध शराब बिक्री नेटवर्क पर लगातार प्रहार कर रहे हैं।
